गौतमबुद्धनगर। भारतीय किसान यूनियन ने साबौता-जेवर अंडरपास कट पर 12 जून को महापंचायत बुलाई है। इसमे जेवर एयरपोर्ट के विस्थापन से प्रभावित गांवों, 64 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा, शोर भूमि एवं आबादियों की समस्याओं पर चर्चा होगी। महापंचायत में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत जी भी शामिल होंगे।
भाकियू के जिलाध्यक्ष रोबिन नागर ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन के सभी पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओं से निवेदन एवं निर्देश है कि पंचायत को सफल बनाने के लिए जुट जाएं एवं जनसंपर्क अभियान तत्काल प्रभाव से शूरु कर दें।