Noida Safai

NOIDA के सेक्टर 112 में चला सफ़ाई अभियान

गौतमबुद्धनगर। सैक्टर 112 RWA (किसान कोटा) व फोनरवा टीम के नेतृत्व में नौएडा प्राधिकरण द्वारा शनिवार को सैक्टर में सफाई अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों ने सैक्टर 112 में स्वच्छता एवमं विकास कार्यो का निरीक्षण कर जायजा लिया।

RWA महासचिव श्री देवदत्त शर्मा जी ने सैक्टर की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रीन बैल्ट, सड़कों, बारातघर की एन्ट्री सामने वाले रोड़ से व मार्केट आदि की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने के लिए एक पत्र प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अविनाश त्रिपाठी जी को दिया।

इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आरके शर्मा, जल विभाग से पराशर जी, अनिल वर्मा, सिविल विभाग से निखिल मित्तल, विधुत विभाग से राजीव त्यागी व फोनरवा महासचिव के के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, भूषण शर्मा तथा सेक्टर 112 RWA से उपाध्यक्ष रवि यादव, लक्ष्मण पांडेय, हरिओम यादव, सहसचिव गिरीश राघव, कोषाध्यक्ष राजेश अरोरा, राठौर जी, लोमदत्त शर्मा, राठी जी व अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *