CM Yogi Adityanath

IIT BHU पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में किया शिरकत

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ पहले सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

कार्यक्रम में सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर सहित राज्य सरकार के कई मंत्री व जनप्रतिनिधियों के साथ खेल विभाग के अधिकारी मौजूद है।बता दें कि सीएम खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के समापन समारोह में आयोजित ड्रोन शो को भी खिलाड़ियों के साथ देखेंगे।

वाराणसी के सर्किट हाउस में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में स्टांप एवं न्याय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल एवं मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र के साथ वाराणसी के तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *