NIFT Patna में 2023 बैच के 216 विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां अलग-अलग डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंट्स ने अपनी प्रतिभाओं को मॉडल के माध्यम से दर्शाया. इस दौरान फैशन डिजाइनिंग के विद्यार्थियों ने अपनी क्रिएटिविटी को रैंप पर प्रदर्शित किया। अलग-अलग डिजाइन के लिबास में विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया। फैशन शो में एक से बढ़ कर एक लिबास पर उनके साथी और अतिथि फैशन कला पर तारीफ करते हुए तालियां बजाते दिखे। कार्यक्रम के अंत में बेहतरीन परियोजना के लिए 18 विद्यार्थियोंको सम्मनित किया गया।
NIFT के ग्रेजुएशन सेरेमनी में अलग-अलग संकाय के 216 स्नातक विद्यार्थियों ने अपने द्वारा डिजाइन किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम दो सत्रों में हुआ। पहले सत्र में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने अपने परियोजनाओं की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने विभिन्न कंपनियों के साथ काम कर बनाए अपने प्रोजेक्ट में लेदर बैग, सेरेमोनियल सटिंग सेट, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, किड्स कलेक्शन आदि चीजों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर NIFT Patna के डायरेक्टर कर्नल राहुल शर्मा ने स्नातक विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के लिए एक फेयरवेल जैसा होता है, जिसमें पूरे कोर्स के दौरान उन्होंने जो कुछ सीखा उसको प्रदर्शित किया जाता है।
ग्रैजुएशन सेरेमनी में फैशन डिजाइनिंग संकाय के विद्यार्थियोंने अपनी क्रिएटिविटी को रैंप पर प्रदर्शित किया। छात्र-छात्राओं ने चार साल के अपने कोर्स में जो कुछ भी सीखा, वह उन्होंने रैंप वॉक पर प्रस्तुत किया. छात्रों ने डिजाइंड किए ट्राइबल सोहराई एंड कोहबर प्रिंट साड़ी, स्प्रिंग समर कलेक्शन, सस्टेनेबल कार्गो पॉकेट डिजाइंड कपड़े, बंधेज प्रिंट के कपड़े, एसेसरीज, बैग्स आदि फैशन शो के माध्यम से दर्शाया।
कार्यक्रम के अंत में बेहतरीन परियोजना के लिए 18 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें एफडी विभाग की तनु सेन और राहुल, बेस्ट स्नातक परियोजना के लिए एफडी विभाग की सुदीप्ता घोष, श्रुति, चेतना, मुदिता और बंटी शामिल हैं। वहीं, एफसी विभाग से बेस्ट स्नातक परियोजना के लिए वर्तेश कुमार, सार्थक कुमार को सम्मानित किया गया। बीएफटी विभाग से अंकिता कुमारी, भानु प्रताप और शुभम कुमार को सम्मानित किया गया। एमएफएम विभाग से चित्रा कुमारी, अपूर्वा मोहता और शैली गुप्ता सम्मानित हुई।