Miss Rajasthan

Miss Rajasthan की मॉडल्स की रैंप वॉक, स्टाइलिश अंदाज और ग्लैमरस लुक ने जीता दिल

दुनिया के अलग-अलग शहरों में इवेंट मैनेजर्स को समर्पित इवेंट मैनेजर्स डे को सेलिब्रेट किया गया। इसी के तहत जयपुर में भी देशभर के इवेंट मैनेजर्स की मौजूदगी में इस दिन को खास अंदाज में मनाया गया। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर अरशद हुसैन ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 60 से ज्यादा देशों के इवेंट मैनेजर डे को धूमधाम से मनाया गया। पिंकसिटी के इस ग्लोबल इनीशिएटिव के तहत आमेर रोड स्थित होटल ताज आमेर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में आतिशी नजारों के बीच भव्य समारोह में म्यूजिकल, डांस और फैशन शो के बीच इवेंट मैनेजर्स ने मैनेजर्स डे सेलिब्रेट किया। उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पूर्व 31 मई को इवेंट मैनेजर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत जयपुर से ही हुई थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा रहे। समारोह में इवेंट सेक्टर की कई प्रमुख हस्तियां, इवेन्ट मैनेजर्स, हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के लोग जैसे रणधीर विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, खालिद खान, मोहन सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेलकम स्पीच होटल ताज आमेर के जनरल मैनेजर ने दी। इसके बाद कल्चरल प्रस्तुतियों का दौर प्रारम्भ हुआ, जिसमें पहली प्रस्तुति के रूप में एलुजनिश इन्द्रनील ने कार्यक्रम में आए अतिथियों को अपने हुनर से मोहित किया। फोरम के प्रेजिडेंट महावीर शर्मा ने कहा कि इस साल इवेंट मैनेजर्स डे की थीम सस्टेनेबल इवेंट्स और एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट रहा। जिसके तहत सभी ने सस्टेनेबल पावर, भोजन और पर्यावरण की दिशा में काम करने के लिए शपथ ली।

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को परवान चढ़ाते हुए मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। मॉडल्स ने अपनी अदाओं, स्टाइलिश अंदाज और डिजाइनर वीयर्स की खूबसूरती से खूब सुर्खियां बटोरी। मॉडल्स ने अपने अंदाज ए बयां से तालियों के साथ सराहना पाई। सिटी डिजाइनर्स के कलेक्शन को मॉडल्स ने शोकेस किया।

कल्चरल परफॉर्मेंस का समापन सिंगर सलीम आघा ने ओल्ड मेलोडी पेश कर हिन्दी सिनेमा के सुनहरे दौर की यादें ताजा कर किया। इसके बाद इवेंट मैनेजर्स डे सेलिब्रेशन में सहभागी रहे इवेंट मैनेजर्स का मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया जिसमें होटल ताज रामबाग पैलेस को वर्ल्ड बेस्ट होटल बनने पर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को होटल के इस्लाम चौधरी और अशोक राठौड़ ने रिसीव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *