वाराणसी। उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसे से पूरे देश में गम का माहौल है। हादसे को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशी राजनेताओं ने दुःख व्यक्त किया है। ऐसे में धर्म की नगरी काशी में हादसे में मृतकों को श्रद्धालुओं ने श्रद्धांजलि दिया है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती में शामिल हजारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए हादसे में घायल यात्रियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गंगा आरती के दौरान हजारों दीप जलाकर श्रद्धालुओं ने लिखा श्रद्धांजलि
मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल होने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने दो मिनट का मौन रखकर हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए करीब 1000 दीप को जलाकर श्रद्धांजलि लिखा। गंगा आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने हादसे में घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कमाना के लिए मां गंगा से प्रार्थना किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने हादसे को लेकर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि विगत दो दशकों में उन्होंने ऐसा हादसा नहीं देखा। जिस तरह का माहौल है उसे सुनकर ही उनके रूह कांप रहे है। हमे समझ नही आ रहा कि हादसे वाले स्थान पर किस तरह का माहौल होगा।