लखनऊ। भारतीय महिला पहलवानो के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत लामबंद हो गए हैं। इन संतों ने कहा है कि बृजभूषण के लिए दिल्ली जाने से लेकर भारत बंद करने तक को तैयार हैं। संतों ने कहा कि खिलाड़ी अपना मेडल गंगा में फेंकना चाहते हैं तो मेडल के साथ नौकरी और पैसे भी लौटा दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बृजभूषण के साथ खिलाड़ियों की जितनी फोटो अब तक सामने आई हैं उसमें वह टेंशन में नहीं मुस्कुराते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के एक अखाड़े के इशारे पर बृजभूषण के खिलाफ साजिश हो रही है।
वहीं अयोध्या के संतों ने चुनौती देते हुए कहा कि साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया अब मेडल लाकर दिखा दें तो हनुमानगढ़ी के स्थान पर एक करोड़ रुपया देंगे। बता दें कि इस समय भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे हुए हैं और दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं।
हाल ही में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अयोध्या में जनचेतना रैली होने वाली थी लेकिन अब यह रैली स्थगित हो गई है। इस रैली के स्थगित होने पर बृजभूषण ने फेसबुक पर जारी एक पोस्ट में लिखा कि वह पांच जून को होने वाली ‘जन चेतना महारैली’ को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर रहे हैं, क्योंकि पुलिस पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। वहीं इस रैली को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी (अयोध्या) एस पी गौतम ने कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए बृजभूषण की ओर से बीजेपी पार्षद चमेला देवी के माध्यम से मांगी गई अनुमति को नामंजूर कर दिया गया है।