Greater Noida West Protest

GREATER NOIDA WEST में घरों की मांग और रजिस्ट्री को लेकर निवासियों का धरना लगातार 26वें सप्ताह भी जारी

गौतमबुद्धनगर। घर और रजिस्ट्री की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासियों का एक मूर्ति गोल चक्कर पर धरना प्रदर्शन आज लगातार 26वें सप्ताह भी जारी रहा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासी बीते 26 हफ्तों से हर वीकेंड घर और रजिस्ट्री की अपनी मांगों को लेकर एक मूर्ति चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए बिल्डर की जालसाजी और झूठे वायदे के खिलाफ नारेबाजी करते हैं।

घर ख़रीदारों के आज के प्रोटेस्ट में अहम भूमिका निभा रहे राजकुमार, महेश यादव, दीपांकर कुमार और चंदन सिन्हा का कहना है कि हम पीछे नहीं हटेंगे और अपनी मांगों को लेकर आवाज़ उठाते रहेंगे। घर की मांग, रजिस्ट्री और बिल्डरों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ हमारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।

लगातार प्रदर्शन में शामिल रह रहे सुबोध सिंह, शशांक माहेश्वरी, सुजीत कुमार, विभूति और अनुपमा मिश्रा का कहना है कि इतने हफ्ते के प्रोटेस्ट के बाद भी हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। उनका कहना है कि उनके प्रदर्शन की वजह से ही सरकार और अथॉरिटी रजिस्ट्री और पज़ेशन देने पर विचार करती दिख रही है, लेकिन जब तक समाधान नहीं होता कुछ कह नहीं सकते।

वहीं घर खरीदार मिहिर गौतम, दिनकर, राकेश, अजय कठुरिया और शंकर का कहना है कि हर सोसायटी में लोगों को आंदोलन से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस आंदोलन की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पहली बार घर खरीदारों की समस्याओं पर हर स्तर पर चर्चा होती दिख रही है। और जब तक पूरा समाधान नहीं मिल जाता, प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा। आज के प्रोटेस्ट में ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सुपरटेक इको विलेज-2, इको विलेज-3, अजनारा होम्स, कासा ग्रीन्स वन, संस्कृति प्रोजेक्ट, एक्वा गार्डन औ ऐपेक्स गोल्फ एवेन्यू आदि सोसाइटी के निवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *