Noida Model Accident

NOIDA: फिल्म सिटी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान हुआ हादसा, Gaur City 2 के Divyansh Flora में रहने वाली मॉडल की मौत

गौतमबुद्धनगर। जिले के फिल्म सिटी स्थित एक लक्ष्मी स्टूडियो में फैशन शो के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मॉडल की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में आज फैशन शो का आयोजन किया गया था। फैशन शो के दौरान एक 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा के ऊपर लाइटिंग ट्रस्ट (लोहे के जालनुमा खम्बा) गिर गया। इस हादसे में मॉडल की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति बॉबी राज गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मॉडल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आज दोपहर करीब 1:30 बजे सेक्टर-20 थाना क्षेत्र अंतर्गत फिल्म सिटी में स्थित एक स्टूडियो में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा था। इस फैशन शो में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की दिव्यांश फ्लोरा हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाली 24 वर्षीय मॉडल वंशिका चोपड़ा पुत्री पवन चोपड़ा भी शामिल हुई थी।

पुलिस ने बताया कि फैशन शो के आयोजन के दौरान अचानक लाइटिंग ट्रस्ट टूट कर नीचे गिर गया, जिसके नीचे मॉडल वंशिका चोपड़ा और एक व्यक्ति बॉबी राज दब गए। लाइटिंग ट्रस्ट के नीचे दबने से मॉडल वंशिका चोपड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आगरा निवासी बॉबी राज पुत्र राज कुमार घायल हो गया। गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतका वंशिका चोपड़ा के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है और मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।इसके अलावा बॉबी का इलाज जारी है। इस मामले में फैशन शो के ऑर्गेनाइजर और लाइटिंग ट्रस्ट लगाने वाले लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *