Protest

PROTEST का 28वां हफ्ता: जब तक शुरू नहीं होती रजिस्ट्री जारी रहेगा प्रोटेस्ट

गौतमबुद्धनगर। लगातार 28 हफ़्ते से हर रविवार को घर ख़रीदारों का विरोध प्रदर्शन (Protest) जारी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट का एकमूर्ति चौराहा घर ख़रीदारों की इंसाफ़ की लड़ाई का केंद्र बन गया है। गौतम बुद्ध की मूर्ति के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगें रखी।

घर ख़रीदारों का कहना है कि 28 हफ़्ते के विरोध प्रदर्शन की वजह से ही रजिस्ट्री और लोगों को घर देने के मुद्दे पर सरकार और अथॉरिटी सक्रिय दिख रही है। लेकिन जब तक रजिस्ट्री शुरु नहीं हो जाती और घरों के रुके काम शुरु नहीं होते प्रदर्शन (Protest) जारी रहेगा। नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि इतनी कड़ी धूप के बावजूद जिस बड़ी संख्या में लोक जुटे हैं वो बताने के लिए काफ़ी है कि अपने अधिकारों को लिए बिना अब पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि लगातार इतना लंबा आंदोलन आज तक कभी घर ख़रीदारों ने नहीं किया था। लेकिन ये आंदोलन ठंड, बारिश, गर्मी सभी मौसम में रजिस्ट्री और घरों की मांग को लेकर जारी है।

आंदोलन (Protest) में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार, श्वेता भारती, राजकुमार, चंदन सिन्हा, महेश यादव, रंजना भारद्वाज, रोहित मिश्रा, ज्योति जायसवाल का कहना है कि कई सालों से वो रजिस्ट्री नहीं होने की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं। इसका हल निकलना बहुत ज़रूरी है। सरकार ने वादा किया था चुनावों के वक्त लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ है। उनका ये भी कहना है कि घर ख़रीदार एक मंच पर जुटे हुए हैं और ये बहुत बड़ी बात है। अधिकार लिए बिना वापसी का सवाल ही नहीं उठता है।

आंदोलन में लगातार शामिल हो रहे राहुल राज यादव, समीर भारद्वाज, अनिल रात्रा, शशि भूषण, पुरुषोत्तम कुमार, अशोक श्रीवास्तव, शेर सिंह, निलेश कुमार, विकास जोशी, राजकुमार वर्मा, एसपी गुप्ता, योगेश, निलेश कुमार, मृत्युंजय, दिनकर, शशांक का कहना है कि सभी घर ख़रीदार समझ चुके हैं कि अब एकजुट रहने से ही जीत मिलेगी।उनका कहना है कि आज जिस तरह कई सोसायटियां एक मंच पर जुटी हैं और घर ख़रीदार साथ आए हैं वो अब भविष्य में भी एक साथ जुड़े रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।

वहीं विरोध प्रदर्शन में प्रशांत, विकास जोशी, रवि मिश्रा, दीपक गुप्ता, अमित, अजय कठुरिया, अनुराग, मनीष, एसपी गुप्ता, स्निग्ध सहित बड़ी संख्या में घर ख़रीदार शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन में इको विलेज 1, इको विलेज 2, इको विलेज 3, संस्कृति, कासा ग्रीन्स 1, अजनारा होम्स,आर सिटी रेज़ेंसी, एक्वा गार्डन, रक्षा अडेला, ऐपेक्स गोल्फ़ एवेन्यू, ऐश्वरयम सहित कई सोसायटियों के निवासी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *