गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) स्थित निराला ग्रीनशायर (Nirala Greenshire) सोसायटी के निवासियों ने प्रदेश सरकार में औद्योगिक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से मुलाकात करते हुए पत्र के माध्यम से घरों की रजिस्ट्री को लेकर न्याय दिलाने की मांग की। निराला ग्रीनशायर सोसायटी के G-12 और G-14 में रहने निवासियों को अभी तक खरीदे गए घर का मालिकाना हक़ नहीं मिल सका है।
निवासियों द्वारा बिल्डर को तीन साल पहले ही सारा भुगतान करने के बाद भी लोग अभी तक अपने आसरे के लिए भटक रहे हैं। निवासियों द्वारा पूरा भुगतान करने के बाद भी बिल्डर ने अथॉरिटी को बकाया पैसा नहीं दिया है, जिसके चलते ओसी नहीं मिल सकी है और लोगों के घरों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने घर की रजिस्ट्री कराने के लिए तीन साल से स्टाम्प तक खरीद कर रखा है।
सोसायटी निवासियों का कहना है कि अथॉरिटी की तरफ से बिल्डर के ऊपर बकाया भुगतान के लिए कोई भी दबाव नहीं डाला जा रहा है। जिसका शिकार ऐसे लोग हो रहे हैं जो पूरा पैसा चुकाने के बावजूद अभी तक अपने घरों का मालिकाना हक़ नहीं पा सके हैं।
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ से सोसायटी निवासियों ने मांग की है की वो इस मामले को प्राथमिकता देते हुए प्राधिकरण को आदेशित करें की वह बिल्डर पर बकाया भुगतान करने के लिए नोटिस जारी कर दबाव बनाये। यदि बिल्डर बकाया राशि चुकाने में आनाकानी करता है तो प्राधिकरण अन्य उपायों जैसे बिना बाइक फ़्लैट और द्वितीय चरण की भूमि को अधिगृहीत कर बकाया राशि वसूल करके पीड़ित निवासियों को न्याय दिलाये।