GAUR CITY : खाटू श्याम की भजन संध्या 10 सितम्बर को

गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) के गौर सिटी-1 (Gaur City 1) में सांवरिया मित्र मंडल की तरफ से विशाल कीर्तन का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें पटना से लेकर हरियाणा तक के मशूहर कलाकारों की कीर्तन मंडली मौजूद रहेगी। 10 सितंबर दिन रविवार को सुबह 9 बजे निशान यात्रा निकाली जाएगी। जबकि शाम 4 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

यह आयोजन गौर सिटी-1 (Gaur City 1) के राधा कृष्णा पार्क में किया जायेगा। गौर सिटी में दूसरी बार बाबा श्याम का विशाल कीर्तन आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल कीर्तन में भजन संध्या कार्यक्रम के लिए पटना से रेश्मी शर्मा, पंजाब से जतिन जिंदल, दिल्ली से विपिन गुप्ता और हरियाणा से सलोनी गुप्ता जैसे नामी कलाकार शिरकत कर भजन गीत प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *