Abhishek Malhan Bigg Boss OTT

Abhishek Malhan से घबराये घरवाले; सामने आया पूजा भट्ट का घट‍िया गेम; अभिषेक की परव‍रिश को कोसा और कहा उसे औरतों से आती है घ‍िन

Bigg Boss OTT Season 2 में एक तरफ जहां Abhishek Malhan के बढ़ते कद से सभी घरवाले घबराये हुए दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं दूसरे ही हफ्ते में लड़ाई-झगड़ों और बहसबाजी का लेवल भी हाई हो गया है। एक ही हफ्ते में पलक पुरसवानी और आलिया सिद्दीकी जैसे दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। अभी तक शो में दो धड़े देखने को मिल रहे है। एक पूजा भट्ट का कैंप तो दूसरा Abhishek Malhan की मंडली। लेकिन फुकरा इंसान (Abhishek Malhan) को लगातार निराशा ही हाथ लगी। पहले उनका अपने ही ग्रुप की बेबीका के साथ तगड़ा झगड़ा हो गया तो फिर पलक और आलिया जैसे कंटेस्टेंट बाहर हो गए। हाल में ही जिया शंकर, आकंक्षा पुरी और फुकरा इंसान नॉमिनेशन डिस्कस करने के चलते सजा के तौर पर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

Abhishek Malhan पर कौन कौन कर रहा अटैक
Pooja Bhatt एक बार फिर फुकरा इंसान पर आरोप लगाती नजर आयीं। वहीं अविनाश और Falaq Naaz से लेकर बेबीका भी उन पर अटैक करने लगे। इस दौरान अभिषेक अकेले पड़ गए। ये देखते हुए तो बिग बॉस ने भी उनसे बात की और उनकी तारीफ की कि कम से कम उन्होंने अपनी गलती तो मानी।

क्‍या घट‍िया गेम खेलने लगी हैं पूजा भट्ट?
Abhishek Malhan पर सबसे ज्यादा कड़वी बातें पूजा भट्ट ने कही। वह तो यूट्यूबर की परवरिश पर भी सवाल उठाने से हिचकी नहीं। कई बार वह उनके फॉलोअर्स पर सवाल कर चुकी हैं। जबकि ये फॉलोअर्स और यूट्यूब एक कंटेस्टेंट का काम है। आप उनके काम-कंधे पर क्यों कमेंट कर रहे हैं? जब फुकरा इंसान उनके पास अपना पक्ष लेकर आए, ‘मैम मैंने गलती की और मुझे इसकी सजा मिल चुकी है। अब हमें इस टॉपिक को यहीं खत्म कर देना चाहिए।’ तो इस पर वह भड़क गईं। उन्होंने कहा कि फुकरा इंसान गलती के बाद भी सीना चौड़ा कर रहे हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि पूजा ने हमेशा ही अभिषेक के लिए कई तीखी बातें कही हैं। ऐसा लगता है कि वह उन्हें पसंद नहीं करती हैं। बेशक उन्होंने टास्क में उन्हें हार्ट दिया हो लेकिन इसे भी वह लड़ाई झगड़ों में इस्तेमाल करके यूट्यूब पर निशाना साधती रही हैं।

बेबीका को सपोर्ट और अभिषेक पर निशाना, क्यों?
सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि बेबीका घर में सबसे ज्यादा झगड़ालू छवि की वजह से चर्चा में रहती हैं, लेकिन पूजा भट्ट हमेशा उनका सपोर्ट करती हैं। कहीं न कहीं पूजा ही बेबीका को बढ़ावा देने वाली भी रही हैं। यही बात Abhishek Malhan भी कई बार कह चुके हैं।

पूजा भट्ट खेल रही हैं वुमन कार्ड
‘Bigg Boss OTT 2’ की लाइव फीड से एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। जहां यूजर्स ने पूजा भट्ट पर विमेन कार्ड खेलने का आरोप लगाया। वह टास्क के दौरान अभिषेक को औरतों से घिन करने वाला कह रही हैं। लेकिन ये सब किसी दूसरे कंटेस्टेंट के लिए कहना कितना उचित है?

फलक नाज और अविनाश सचदेव ने तो हद ही पार कर दी
अभिषेक मल्हान इस समय सबसे ज्यादा दूसरे कंटेस्टेंट के निशाने पर है। पिछले हफ्ते वीकेंड के वार पर सलमान खान ने भी फुकरा इंसान को प्रेज ही किया था और कहा था कि वह बहुत स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं और उन्हें इसी दमदार अंदाज के साथ खेलना चाहिए। अब संभव है कि पूजा भट्ट कैंप इस बात को समझ गया हो और वह अभिषेक मल्हान को टारगेट करना शुरू कर दिया हो। एक क्लिप सामने आई है जिसमें फलक नाज और अविनाश सचदेव अभिषेक पर डेरोगेटरी रिमार्क कर रहे हैं। वह उन्हें ‘गे’ और ‘जनानी’ कह रहे हैं। ये बातें सिर्फ अभिषेक के लिए नहीं बल्कि कम्युनिटी के लिए भी अपमानजनक है।

क्या सलमान खान लगाएंगे पूजा भट्ट की क्लास
इसमें कोई शक नहीं है कि पूजा भट्ट बहुत ही स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं। वह अपनी बातों को बहुत ही सोच समझकर कहती हैं और उनका कहने का तरीका सबसे अलग है। लेकिन ये इससे कतई साफ नहीं होता कि वह जो कह रही हैं वह बहुत सटीक है। अब सबकी नजर सलमान खान पर ही हैं कि क्या वह पूजा भट्ट को इस मुद्दे पर घरेंगे। क्या वह उन्हें समझाएंगे कि वह कहां सही और कहां गलत जा रही हैं? ये देखने के लिए तो शनिवार का ही इंतजार करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *