गौरसंस के प्रतिनिधि को सार्वजनिक समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा ज्ञापन

गौतमबुद्धनगर। सोसायटी की वरिष्ठ टीम पिछले 5 वर्षों से 14वें एवेन्यू की सार्वजनिक समस्याओं के समाधान हेतु गौरसंस की टीम के साथ लगातार संघर्ष कर रही है जिसके लिए सोसायटी की टीम समय-समय पर बैठक कर समाधान निकलती रहती है उसी कड़ी में पुनः आज दिनांक 4 जुलाई को 14वें एवेन्यू के निवासियों और गौरसंस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ, उप-महाप्रबंधक ने शांतिपूर्ण तरीके से सफल बैठक का आयोजन किया गया। आज की बैठक में सोसाइटी की समस्त सार्वजनिक समस्याओं को लेकर घंटों तक विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें गौरसंस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ जी ने सार्वजनिक समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए उपयुक्त सुझाव प्रस्तुत किए, जिसके लिए उपस्थित निवासियों ने संतोष वशिष्ठ जी का आभार व्यक्त किया।

आज की बैठक में बंदरों का बढ़ता आतंक की समस्या, बाहरी कुत्तों के लगातार आगमन की समस्या, बेसमेंट में वाटर लीकेज की समस्या, बेसमेंट में एकत्रित कूड़े की समस्या, बेसमेंट की ख़राब ट्यूब लाइट्स एवं पार्कों की ख़राब लाइट्स की समस्या, प्रत्येक टॉवर की ख़राब लिफ्ट की समस्या, टूटी टाइल्स की मरमत का कार्य में बिलम्ब की समस्या, पार्कों का सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण में बिलम्ब की समस्या, मंदिर निर्माण का कार्य में बिलम्ब की समस्या, टूटे-फूटे टेनिस कोर्ट के पुनः निर्माण कार्य में बिलम्ब की समस्या, सिक्युरिटी स्टाफ़ के ढीले व्यवहार की समस्या, प्रत्येक टॉवर लॉबी के पास अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या, एकलौते मुख्य गेट पर जाम की समस्या, द्वितीय एवं तृतीय मुख्य-गेट निर्माण कार्य में बिलम्ब की समस्या, कमर्शियल मार्किट के जेनसेट के शोर की समस्या, NPCL कनेक्शन की समस्या, अधिकांश टावरों की छत पर पानी एकत्रित होने एवं सीलन की समस्या एवं इत्यादि सार्वजनिक समस्याओं पर विस्तृत चर्चा कर सयुक्त समाधान खोजे गए।

गौरसंस के प्रतिनिधि संतोष वशिष्ठ, उप-महाप्रबंधक ने बताया कि हम 14वें एवेन्यू सोसाइटी की सार्वजनिक समस्याओं का समाधान समय समय पर करते रहे हैं और भविष्य में भी बिलम्बित सार्वजनिक समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करेंगे। हमने वर्तमान में कमर्शियल मार्किट के जेनसेट के शोर की समस्या के लिए अतरिक्त इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन देकर जेनसेट के शोर से कुछ हद तक निज़ात देने की कोशिश की है और एक-दो दिनों में सम्पूर्ण सोसाइटी में सभी पार्कों का सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा एवं सोसाइटी के द्वितीय मुख्य-गेट को निवासियों के आवागमन के लिए बहुत जल्द खोला जायेगा और अन्य सभी शेष समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्य किया जायेगा।

14वें एवेन्यू सोसाइटी की टीम के प्रतिनिधि डी.के. सिंह ने बताया कि हमारी टीम पिछले पाँच बर्षों से सोसाइटी में अतरिक्त बिजली लोड की समस्या, बढे हुऐ मैंटीनैंस की समस्या, अतरिक्त पेयजल के लिए बोरवेल की समस्या और बंदरों की समस्या, बाहरी कुत्तों की समस्या, बेसमेंट में वाटर लीकेज की समस्या, बेसमेंट में एकत्रित कूड़े की समस्या, बेसमेंट की ख़राब ट्यूब लाइट्स एवं पार्कों की ख़राब लाइट्स की समस्या, टॉवर की ख़राब लिफ्ट की समस्या, टाइल्स की मरमत की समस्या, पार्कों का सौंदर्यकरण एवं वृक्षारोपण की समस्या, मंदिर निर्माण का कार्य में बिलम्ब की समस्या, सिक्युरिटी स्टाफ़ के ढीले व्यवहार की समस्या, अव्यवस्थित पार्किंग की समस्या एवं NPCL कनेक्शन लगवाने के लिए लगातार कार्य करती आ रही है और हमारी टीम समस्त सार्वजनिक समस्याओं का समाधान निश्वार्थ भाव से खोजती रहेगी।

14वें एवेन्यू सोसाइटी की टीम के प्रतिनिधि राजीव चटर्जी ने बताया कि हमारी टीम सोसाइटी की समस्याओं के साथ साथ पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सूचीवद्ध तरीके से आयोजित कराती रही है जिसके लिए गौरसंस को पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान या 14वें एवेन्यू क्लब में स्थान मुहैया किया जाना चाहिए।

आज की बैठक में डी.के. सिंह, राजीव चटर्जी, आशुतोष सिंह, दीपक चौहान, प्रशांत अवस्थी, अंकुर वेश, रामनारायण त्रिपाठी, चेतन कुमार, संजय गोयल, राजेंद्र कज्जू व हिमांशु सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *