greater-noida-west-Maa Sita Rasoi formally inaugurates from 28th April

Greater Noida West: माँ सीता रसोई का विधिवत शुभारंभ 28 अप्रैल से

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के एकमूर्ति चौक पर चेरी कॉउंटी पुलिस चौकी के समीप स्थित मंदिर से माँ सीता रसोई का रविवार 28 अप्रैल से विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है, जिसमें भंडारे के द्वारा रसोई की विधिवत स्थापना की जायेगी। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला समेत तमाम गणमान्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

माँ सीता फाउंडेशन ट्रस्ट के अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रविवार, 28 अप्रैल को भंडारे का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा। माँ सीता रसोई के माध्यम से संस्था का प्रयास है कि प्रतिदिन दोपहर में भगवान का भोग लगा प्रसाद भोजन के रूप में वितरण किया जाये।

रसोई के माध्यम से सनातन संस्कृति की अपनी परंपरा का निर्वहन करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें पुरातन काल से ही जिनको आवश्यकता है उन्हें मंदिर के भंडारगृह से भोजन मिल जाता था। एक सूक्ष्म रूप में ही सही लेकिन संस्था का भी प्रयास है कि प्रतिदिन 250-300 प्रभु के भक्तों को एक समय का पौष्टिक भोजन प्रसाद रूप में वितरण का खिलाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *