Toyota launches low budget SUV car Urban Cruiser Taisor price starts at Rs 7.73 lakh

Toyota की लो बजट एसयूवी कार अर्बन क्रूज़र टाइज़र हुई लॉन्च, कीमत 7.73 लाख रुपए से शुरू

सुलतानपुर। जिले के अमहट स्थित सनी टोयोटा (Toyota) शोरूम में आज अपने एसयूवी सेगमेंट की एंट्री लेवल आधारित कार टोयोटा अर्बन क्रूज़र टाइज़र लॉन्च किया। टोयोटा की ए सेगमेंट की इस कार के बेस मॉडल की कीमत 7.73 लाख रुपए से शुरू होती है। टोयोटा शोरूम के सेल्स मैनेजर राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी की चाह रखने वाले माध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह कार बहुत ही लो बजट है और इसकी शुरुआत महज 7.73 लाख रुपये से शुरू होती है। मुख्य अतिथि डा. आरपी सिंह ने फीता काटा जिसके बाद शोरूम में मौजूद सभी लोगों को टोयोटा की इस नयी कार की झलक मिली।

टोयोटा अर्बन क्रूज़र टाइज़र कार में दो इंजन 1200 सीसी व 1000 सीसी के टर्बो इंजन के विकल्प मौजूद हैं, जो क्रमशः 89bhp का पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और 99bhp का पावर और 148Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये इंजन्स पांच-स्पीड मैनुअल, छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर या एएमटी गियरबॉक्स के साथ कॉन्फ़िगर किए गए हैं। इस कार का माइलेज 22.8 का बताया जा रहा है। यह कार पेट्रोल व सीएनजी इंजनों के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक सेगमेंट में उपलब्ध है।

कार के सेफ्टी फीचर के बारे में बात करते हुए राजेश सिंह ने बताया कि सेफ़्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस, आइसोफ़िक्स और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

टाइज़र में एलईडी डीआरएल्स और क्रोम गार्निश के साथ नए डिज़ाइन का ग्रिल, एलईडी डे टाइम रनिंग लैंप शामिल है। टेज़र में आगे और पीछे नए बम्पर्स, नए आकार के एलईडी हेडलैम्प्स, नए डिज़ाइन के टेललैम्प्स, टोयोटा की बैजिंग और 16-इंच मशीन अलॉय वील्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर किमें ड्युअल-टोन इंटीरियर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और ऐंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फ़ीचर्स हैं। साथ ही हेड अप डिस्प्ले, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, स्मार्टवाच कनेक्टिविटी, पैडल शिफ़्टर्स मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *