गौतमबुद्धनगर। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी कामयाबी मिली है। दो अलग अलग खुलासे में नोएडा पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से चोरी के 30 मोटरसाइकिल, 03 स्कूटी व एक ई-रिक्शा बरामद किया है।
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 19 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद।
बाइट- @DCP_Noida https://t.co/QPhM3xlHMe pic.twitter.com/onfSaZoV6H
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 8, 2024
थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस व वाहन चोरी करने वाले बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से चोरी की 19 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद। pic.twitter.com/oZ0yVnYLDY
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 8, 2024
डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में दो अंतरप्रांतीय चोर गिरफ्तार किए। इनके कब्जे से चोरी की 19 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुए। गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान अनूप मावी और देवा के रूप में हुई है। अनूप मावी के विरुद्ध विभिन्न थानों में 42 और देवा के विरुद्ध 10 से अधिक मामले पंजीकृत हैं।
वाहन चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से 11 मोटरसाइकिल, 03 स्कूटी, 01 ई-रिक्शा व अवैध हथियार बरामद।
बाइट- @DCP_Noida https://t.co/27XNQDTwEz pic.twitter.com/WUX3qSZLH3
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 8, 2024
वहीं दूसरी बड़ी कामयाबी नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस को मिली है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस की टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के कब्जे से 11 मोटरसाइकिल, 03 स्कूटी व एक ई-रिक्शा बरामद हुआ। गिरफ्तार हुए बदमाशों की पहचान अनिमेश और शिवम के रूप में हुई है।