अयोध्या। भगवान राम की पवित्र नगरी अयोध्या में मसाज व स्पा सेंटरों के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा (Sex Racket in Ayodhya) सरेआम चल रहा है। लेकिन प्रशासन शायद पावन नगरी में हो रही ऐसी अनैतिक गतिविधियों पर आंख बंद करके बैठा है और इसलिए शहर में आए दिन नये-नये स्पा सेंटर खुल रहे हैं। जिले में रिकाबगंज, नियावां, सिविल लाइन, गुदड़ी बाजार से लेकर देवकाली तक लगभग सभी स्पा सेंटरों में बॉडी मसाज के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा (Sex Racket in Ayodhya) चलाया जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है, फिर भी शहर में यह अनैतिक कार्य बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। आज अयोध्या के हर नुक्कड़ और चौराहों , निजी मकानों और शॉपिंग मॉल में आपको यह स्पा सेंटर मिल जाएगें जहां बाहर से लड़कियां लाकर मसाज के नाम पर उनसे जिस्मफरोशी का काम करवाया जा रहा है। इन स्पा सेंटरों ने पावन नगरी अयोध्या की आबो हवा को इतना दूषित कर दिया है कि यहां के नाबालिग लड़के, युवा और यहां तक की बुजुर्ग भी यहां आपको आते-जाते मिल जाएंगे।
हमारी टीम ने अयोध्या की पावन नगरी में चल रहे सभी स्पा सेंटरों (Sex Racket in Ayodhya) की पड़ताल की तो बहुत सारे कोडवर्ड भी पता चले। पार्लर चलाने वाले लोग, एजेंट, लड़कियां सबका अपना कोडवर्ड है। सुविधा भी जेब में पड़ी नोटों की संख्या के अनुसार है।
कोडवर्ड : स्टाफ कोआपरेटिव है..
मसाज पार्लर को खोजने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अपने स्मार्ट फोन पर गूगल सर्च इंजन खोलिए और अयोध्या के स्पा सेंटर डालिए। जस्ट डायल जैसे वेब विकल्प में आएंगे। इस पेज पर क्लिक करते ही आपके आस-पास के दर्जनों मसाज पार्लर का नाम, पता, फोन नंबर आ जाएगा। फोन का भी विकल्प रहेगा। क्लिक करते ही सीधा नंबर मसाज पार्लर में लगेगा। वहां आपको 1,500 से लेकर 4,000 रुपये तक के थाई, डीप टिश्यू, टर्किश मसाज और शॉवर समेत कई ऑप्शन बताए जाएंगे। दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ और कोलकाता की लड़कियों का प्रलोभन भी दिया जायेगा। आपको कहा जायेगा कि आप स्पा सेंटर में ही आ जाइये और अपनी पसंद का स्टाफ चुन लीजिये। बस थोड़ी देर फोन पर टिके रहिए तो एक कोड संदेश आपके कान में सुनाई पड़ेगा – सर, फोन पर ज्यादा बात नहीं कर सकते। आ जाइए…. स्टाफ कोआपरेटिव है। स्टाफ कोआपरेटिव का सीधा मतलब है कि लड़की के साथ मसाज रूम में जाइये और उस लड़की से रकम तय करके सारी सुविधा लीजिये।
मसाज पार्लर गए तो क्या मिला?
इन सभी मसाज पार्लर में जाने पर आपको शांति का संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध की प्रतिमा मिलेगी। पोस्टर भी रहेगा। बहुतायत मसाज पार्लर में यही देखने को मिलेगा। रिशेप्सन पर एक स्टाफ और स्टाफ सामने मेनू रख देगा। मेनू के साथ ही उसकी नजर भी आपका आकलन करती रहेगी। यही फिर आपको कोआपरेटिव स्टाफ का संदेश सुनाएगा। यहां मसाज का पैसा दीजिए और आगे बढि़ए।
छोटा सा केबिन और सामने खुद को फिजियोथिरैपिस्ट कहने वाली रंग बिरंगे कपड़ों में सजी लड़कियां। कुछ देर मसाज का नाटक और इसके बाद पैसे का दूसरे दौर मोल-भाव। यह हाल सिविल लाइन, रिकाबगंज, नियावां, गुदड़ी बाजार, देवकाली आदि सभी स्थानों पर स्थित मसाज पार्लरों में है। धंधा गंदा है तो इसे चलाने में उसके संचालकों द्वारा उतनी ही सावधानी भी बरती जाती है।
इन मसाज पार्लर में पुलिस के छापा पड़ने का रिस्क पूछने पर ये साफ़ बोलते हैं कि हमारा स्पा सेंटर पूरी तरह से सेफ है क्योंकि हमारे यहां से हर महीने पुलिस को पैसा जाता है।
हालाँकि पुलिस द्वारा शिकायत मिलने पर समय समय पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन इन छापों में ज्यादातर देहव्यापार (Sex Racket in Ayodhya) से जुड़ी लडकियां, ग्राहक व सेंटर का मैनेजर ही पकड़ में आते हैं। इस पूरे धंधे का सरगना और संचालक जा कि कोई रसूख वाला ही व्यक्ति होता है, साफ़ बच निकलता है।
फिलहाल, अब अयोध्यावासियों को इंतजार है कि प्रशासन कब इन पर कार्यवाही करता है जिससे पावन नगरी अयोध्या के माहौल को फिर से साफ-सुथरा किया जा सके।