attempts to kill BJP leader in sultanpur

Sultanpur: भाजपा नेता पर जानलेना हमले का प्रयास, घटना को जमीनी विवाद का नाम देकर मामले को दबाने की कोशिश

सुलतानपुर। भाजपा नेता आशीष पांडेय ‘सनी’ के ऊपर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है। हमले का मुख्य आरोपी पहले से ही जिले के गनपत सहाय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य व गनर की हत्या में नामजद रहा है। आरोपी ने अपने लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ चार गोलियां चलायीं लेकिन वहां मौजूद एक सरकारी गनर के आरोपी के हाँथ पकड़ने के प्रयास से तीन गोलियां नीचे जमीन पर ही चलीं। गोलियों की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए जिससे आरोपी और उसके सहयोगी वहां से भाग खड़े हुए। भाजपा नेता आशीष पांडेय की तरफ से नगर कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज की गयी है।

भाजपा नेता आशीष पांडेय का आरोप है कि पयागीपुर निवासी अनिल मिश्रा उन पर काफी समय से नौकरी दिलाने का दबाव डाल रहा था। आशीष पाण्डेय अपने गनर के साथ विनोबापुरी में कुछ काम के सिलसिले में गए हुए थे। वहां पहले से घात लगाकर बैठे अनिल मिश्रा व उसके सहयोगी मिंटू उपाध्याय व रिंकू दूबे समेत दो अज्ञात व्यक्तियों ने घेर लिया और नौकरी के बारे में पूछने लगे। जिस पर भाजपा नेता ने कहा कि अनिल मिश्रा को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा के चलते नौकरी मिलने में समस्या है। इसके बाद आरोपी और उसके सहयोगियों ने मिलकर पीड़ित की पिटाई करनी शुरू कर दी और ताबड़तोड़ गोलियां भी चला दीं।

भाजपा नेता की तरफ से आरोपी अनिल मिश्रा, मिंटू उपाध्याय और रिंकू दूबे समेत दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में शिकायत पंजीकृत कराई गयी है। भाजपा नेता आशीष पाण्डेय का आरोप है कि कुछ तथाकथित लोगों द्वारा इस घटना को जमीनी विवाद का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *