गौतमबुद्धनगर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 2 (Panchsheel Greens 2) हाऊसिंग सोसायटी में मेंटिनेंस विभाग द्वारा सोसायटी निवासियों को डराने-धमकाने व मारपीट करने का मामला सामने आया है। सोसायटी निवासी संजीव शर्मा का आरोप है कि उन्हें सोसायटी की मेंटिनेंस टीम व उनके मैनेजर द्वारा प्रताड़ित किया गया व उनके साथ मारपीट भी की गयी। सोसायटी के ही अन्य निवासियों की मदद से पीड़ित संजीव शर्मा को बचाया जा सका। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि जब सोसायटी के ही अन्य निवासियों ने मदद के लिए बिसरख थाने के एसएचओ को फोन किया तो एसएचओ साहब बोले कि आप लोग बार बार फोन कर रहे हैं, इसका मतलब आपलोग मेंटिनेंस वालों के खिलाफ कॉन्सपिरेसी किये हैं।
पंचशील ग्रीन्स 2 हाऊसिंग सोसायटी में बीते काफी समय से वसूले जा रहे मनमाने CAM चार्ज को लेकर सोसायटी निवासी विरोध कर रहे हैं। ऐसे में सोसायटी में ही रहने वाले संजीव शर्मा का भी बिल मेंटिनेंस विभाग ने बढ़ा-चढ़ाकर भेज दिया। संजीव शर्मा का आरोप है कि सोसायटी में 915 स्क्वायर फ़ीट का बिल 2,115 रुपये होता है, जबकि उन्हें 2,140 रुपये का बिल भेजा गया। इस बाबत संजीव शर्मा सोसायटी के मेंटिनेंस विभाग से जानकारी माँगी, जिसपर मेंटिनेंस विभाग ने पहले तो बिल का भुगतान करने के लिए संजीव शर्मा पर दबाव डाला और इसके बाद मारपीट भी शुरू कर दी, जिसके चलते संजीव शर्मा के हाँथ, चेहरे व नाक पर काफी चोटें आयीं हैं। हालांकि वहीं नजदीक में मौजूद अन्य सोसायटी निवासियों की मदद से संजीव शर्मा को बचाया जा सका।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अमूमन सभी हाऊसिंग सोसायटियों में बिल्डर और मेंटिनेंस टीम द्वारा गुंडागर्दी की घटनाएं अब आम होने लगी हैं जिन पर शासन-प्रशासन व पुलिस का भी कोई डर नहीं रह गया है।