Gurugram police's special campaign against drug abuse

गुरुग्राम पुलिस का नशे के खिलाफ विशेष अभियान

गुरुग्राम। जिले में पुलिस द्वारा 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाड़ा को प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है। इस नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार IPS अरोड़ा के मार्गदर्शन में गुरुग्राम पुलिस शहरवासियों को प्रत्यक्ष रूप से नशा के दुष्प्रभाव कर बारे में जानकारी देकर जागरूक कर रही है।

शुक्रवार को भी गुरुग्राम की चारों पुलिस जोनों के सभी थाना प्रबंधकों, पुलिस चौकी इंचार्जों के द्वारा अपनी पुलिस टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को विभिन्न माध्यमों से व लोगों को प्रत्यक्ष रूप से नशा के दुष्प्रभाव से जागरूक कर रही है। इस विशेष अभियान के तहत नशे के खिलाफ पुलिस सेमिनार, रैली नुक्कड़ सभा आदि कार्यक्रमों के साथ युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कर रही है तथा उन्हें अवगत कराती है कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लड़ने के लिए हमें एकजुट होना होगा ताकि इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।

गुरूग्राम पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत सेमीनार के द्वारा नशे के दुष्प्रभाव, मादक पदार्थों का सेवन ना करने/विरोध करने, नशे के आदि लोगों के नशा मुक्ति, उनके पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान महिला/बच्चों के विरूद्ध अपराधों, साईबर अपराधों आदि के बारे में भी जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस जहां नशा करने वाले व्यक्तियों को पीड़ित मानकर नशा मुक्त होने में उनकी सहायता पुनर्वास में मदद कर रही है वही प्रतिबंधित नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर रही है। अगर किसी भी व्यक्ति के पास प्रतिबंधित नशे के व्यापार से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो किसी भी उचित माध्यम से या डॉयल-112 पर निसंकोच होकर पुलिस को तुरंत सूचना दें।

गुरुग्राम पुलिस ऑनलाईन सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरुक कर रही है और लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलवा रही है। पुलिस आमजन से अपील करती है कि अधिक से अधिक व्यक्ति गुरुग्राम पुलिस के नशा मुक्ति अभियान से जुड़े और नशा मुक्त समाज व नशा मुक्त भारत की मुहिम को मुकम्मल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *