Ghaziabad Oyo Hotel Case

होटल में छात्रा से दरिंदगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले दुष्कर्म के सबूत, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। कक्षा आठ की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने गुरुवार को ओयो होटल क्यूब रिसोर्ट के संचालक दो भाई अंकित और आशीष को गिरफ्तार कर लिया। सुदामापुरी निवासी दोनों भाइयों पर दुष्कर्म में सहयोग करने का आरोप है। दोनों के खिलाफ पहले से छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज है। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें मौत का कारण फंदे से लटकना आया है। शव पर चोट के निशान भी मिले हैं।

पुलिस का कहना है कि 13 वर्षीय छात्रा के इंस्टाग्राम पर बने दोस्त हिमांशु सोनी ने होटल के कमरे में दुष्कर्म किया था। जांच में पता चला कि पहचान पत्र लिए बगैर ही कृष्णानगर निवासी युवक हिमांशु को कमरा दे दिया गया था। इसके लिए कमरे के लिए निर्धारित से ज्यादा रकम ली गई थी। हिमांशु को बुधवार को ही पकड़ा जा चुका है। इसी दिन छात्रा ने घर के अंदर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद ही पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया।

एसीपी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि हिमांशु से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम होटल में जांच के लिए पहुंची। वहां रजिस्टर में हिमांशु का नाम दर्ज नहीं मिला। गिरफ्तार होटल संचालकों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है। होटल के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त कर ली गई है। रिकार्डिंग में हिमांशु छात्रा के साथ जाता नजर आया है।

उसने पुलिस को बताया कि छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशे का पदार्थ देकर बेहोश करने के बाद दुष्कर्म किया था। एसीपी ने बताया कि होटल संचालकों के पास अग्निशमन और विकास प्राधिकरण का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। होटल को सील कराने की कार्रवाई की जाएगी।

दुष्कर्म के विरोध पर बेरहमी से पीटा
छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। इसमें मौत का कारण फंदे से लटकना आया है। शव पर चोट के निशान भी मिले हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दुष्कर्म के दौरान छात्रा को जैसे ही होश आया, वैसे ही उसने चिल्लाने की कोशिश की। इस पर उसके मुंह पर हाथ रख दिया। इसके बाद वह विरोध करने लगी तो उसे बेरहमी से पीटा। उधर, पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, वहां कोहराम मच गया। शाम को गमगीन माहौल में कड़ी सुरक्षा के बीच दाह संस्कार किया गया।

ब्यूटी पार्लर भी चलाते हैं दोनों आरोपी भाई
गिरफ्तार किए गए अंकित और आशीष का दिल्ली-मेरठ रोड पर मिडास नाम से ब्यूटी पार्लर है। इसी होटल में एक साल पहले युवती से छेड़छाड़ की गई थी। इसका केस दोनों भाइयों पर दर्ज कराया गया था। यह मामला काफी चर्चित रहा था। युवती की पिटाई भी की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बावजूद दोनों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई थी। उनका पिता गौतम सिंह तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और एसडीएम न्यायिक के दफ्तर में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *