International Yoga Day 2024

International Yoga Day 2024: जेपी नड्डा ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व डॉ महेश शर्मा ने नोएडा स्टेडियम में शहरवासियों के साथ किया योग

गौतमबुद्धनगर। आज पूरे देश में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में योगाभ्यास किया। वहीं, सीएम योगी ने लखनऊ में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ योग किया। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी के मंत्री अलग-अलग जिले में पहुंचकर अधिकारियों और आम लोगों के साथ योग किया है। इसी कड़ी में नोएडा में जगह-जगह योगाभ्यास किया गया।

सांसद महेश शर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग
नोएडा सेक्टर 21 स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास में सुबह 7.30 बजे केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पहुंचकर सामूहिक योग में हिस्सा लेने आना था, लेकिन ऐन वक्त पर उनका शेड्यूल बदल गया। हालांकि नोएडा स्टेडियम में राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, डॉ. महेश शर्मा और पंकज सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शहरवासियों के साथ योगाभ्यास किया। राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में योग को बढ़ावा मिला है। नोएडा स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं, शहर में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।

योग का वैश्विक प्रसार गौरव की बात
योगाभ्यास के बाद जेपी नड्डा ने X पोस्ट पर लिखा है कि ‘आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में हमारे योगप्रेमी भाई-बहनों के साथ योग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया था। जिसे विश्व भर के देशों ने स्वीकृति प्रदान कर अपनाया है। योग का वैश्विक प्रसार व प्रतिष्ठा भारत के लिए गौरव की बात है। योग हमारे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक तीनों आयामों को संतुलन व स्वास्थ्य प्रदान कर सुखी और श्रेष्ठ जीवन सुनिश्चित करता है। मैं इस अवसर पर समस्त देशवासियों से योग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *