Noida post-mortem house

नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में लगा लाशों का अंबार, कोरोनाकाल के बाद दिखी इतनी लाशें की जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान !

गौतमबुद्धनगर। पूरे देश में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अब ये लगता है कि तपती गर्मी का कोरोना महामारी से मुकाबला चल रहा है। भीषण गर्मी से मौतों का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं तपती गर्मी के बीच पहली बार कोरोना काल के बाद नोएडा के पोस्टमार्टम हाउस में इतने शव देखने को मिल रहे हैं। नोएडा में पिछले तीन दिन में लगभग 75 शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचे। जिसके चलते पूरे परिसर में शव रखे हुए हैं। कई जगह गंदगी फैली हुई है और लोगों का बैठना तक मुश्किल हो गया। वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सोशल मीडिया पर पोस्टमार्टम हाउस का वीडियो वायरल होने के बाद देर रात सफाई करवा दी गई लेकिन हालात वैसे ही बने हुए हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है।

तीन दिनों में पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे 75 शव

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पताल में रोजना दर्जनों डेड बॉडी आती हैं। जिसके चलते महज तीन दिन में पोस्टमार्टम हाउस में करीब 75 शव पहुंचे। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले दिनों जो ब्रॉड डेड के मामले आए उसमें से किसी की भी मौत हिट स्ट्रोक या लू से नहीं हुई। वहीं दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ नोएडा में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। बीते दो दिन में पोस्टमार्टम हाउस में आम दिनों की तुलना में तीन गुना अधिक शव पहुंचे हैं। जिसके कारण बड़ी मुश्किल से शवों को अंदर रखा गया। भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए मरने वालों की संख्या में वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 18 जून को 28, 19 जून को 25 और 20 जून को 22 बॉडी पोस्टमार्टम के लिए पहुंची। जिनमें 10 लावारिस शव बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *