Bigg Boss OTT 3 Update

Bigg Boss OTT 3 Update : राशन पर शिवानी, विशाल और पौलमी की लड़ाई, बिग बॉस ने घरवालों को दिए मोबाइल फोन

‘Bigg Boss OTT 3’ के धमाकेदार प्रीमियर के बाद आज पहला दिन है, जब घरवालों का गेम शुरू होगा। पहले ही दिन घर में राशन को लेकर लड़ाई हो जाएगी। रणवीर शौरी और लव कटारिया आपस में भिड़ जाते हैं। साई केतन राव उनका बीचबचाव करते हैं, वहीं नीरज गोयत उनका झगड़ा इंजॉय करते नजर आते हैं। वहीं दूसरी ओर, बिग बॉस जहां सभी घरवालों को मोबाइल फोन देंगे, वहीं ‘जनता की एजेंट’ सना सुल्तान को एक सीक्रेट टास्क भी देंगे, जिससे घर में उथल-पुथल मच जाएगी।

दिन की शुरुआत झगड़े के साथ
पहले दिन की शुरुआत ‘बाकी सब फर्स्ट क्लास’ गाने से जबरदस्त शुरुआत होती। सभी घरवाले फिर तय करते हैं कि ड्यूटी सबके बीच बांटी जाएंगी। किचन एरिया में मुनीषा खटवानी, अरमान से पूछती हैं कि उनकी दो-दो शादियां कैसे हुईं, कहानी कैसे शुरू हुई। तब अरमान बताते हैं और यह भी बोलते हैं कि बीच में उनके बीच चीजें खराब हो गई थीं। अरमान ने बताया कि वह और उनकी दोनों पत्नियां डेढ़ साल के लिए अलग हो गए थे। उधर, शिवानी, सना मकबूल की एंट्री की नकल उतारती हैं और पीठ पीछे उन्हें ‘छम्मक छल्लो’ बोलती हैं। इस पर लव कटारिया बोलते हैं कि आज पूरे दिन उसके मजे लेंगे।

जूठन किचन में रखने पर शिवानी-विशाल का झगड़ा
किचन एरिया में शिवानी और विशाल पांडे की बहस हो गई। दरअसल विशाल ने फ्रूट्स खाने के बाद छिलके प्लेट में किचन में ही रख दिए। शिवानी ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि जूठा किचन में ना रखें और छिलके डस्टबिन में डालें। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो जाती है। रणवीर शौरी दोनों को समझाते हैं और बोलते हैं कि छोटी-छोटी चीजों पर न लड़ें। ऐसी चीजों को वो सबके नोटिस में लाएं और लड़ें नहीं।

मुझे कुछ हो भी गया तो दोनों बीवियों को मांगने की जरूरत नहीं: अरमान
उधर, अरमान मलिक अन्य घरवालों से दोनों बीवियों को लेकर बात करते हैं और बोलते हैं कि उन्होंने दोनों के लिए इतना कर दिया है कि अगर कल को उन्हें कुछ हो गया तो दोनों को आपस में एक-दूसरे से मांगना नहीं पड़ेगा। वहीं, विशाल एक कोने में मुनीषा खटवानी और लव कटारिया से सना मकबूल के बारे में बात करते हैं। विशाल बोलते हैं कि उन्होंने बाहर किसी को सना की फोटो दिखाई थी, जो फेस रीडिंग करता था और उसने उन्हें सना से बचकर रहने की सलाह दी।

बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में एकत्रित किया और कहा कि अब से यह घर 24 घंटे लाइव होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब बिग बॉस के घर मेंं लाइव होने जा रहा है। बिग बॉस फिर पहले बदलाव की घोषणा करते हैं और बताते हैं कि इस बार घर में सिर्फ 15 कंटेस्टेंट्स हैं और उनके बीच एक बाहरवाला है, जो ‘जनता का एजेंट’ है। वो रोज बाहर जनता से बात करेगा। बाहर की जनता रोज घरवालों के बारे में फीडबैक देगी, जिसके आधार पर बाहरवाला आगे बढ़ेगा। बिग बॉस सभी घरवालों को स्वागत के तौर पर एक-एक ब्रीफकेस देते हैं और बोलते हैं कि वो बारी-बारी से कन्फेशन रूम में दिए गए ब्रीफकेस को खोलेंगे।

BB OTT 3

बिग बॉस ने घरवालों को दिए मोबाइल फोन, पर है एक ट्विस्ट
बिग बॉस सबसे पहले लव कटारिया को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं। लव बोलते हैं कि उन्हें शो में बड़ा मजा आ रहा है और सेट काफी अच्छा लगा है। इस पर बिग बॉस पूछते हैं कि क्या वह सेट देखने आए हैं। इसके बाद वह लव को कटारिया की खिंचाई करते हैं। फिर वह लव कटारिया से ब्रीफकेस खोलने को बोलते हैं और उसमें मोबाइल फोन होता है। बिग बॉस कहते हैं कि यह उनका पर्सनल फोन है और वह इसे न तो किसी के साथ शेयर करेंगे और ना ही किसी को बताएंगे। पासवर्ड भी किसी से शेयर नहीं करेंगे, पर एक चैट एप्लिकेशन फोन में है, जिससे वह अन्य घरवालों से चैट कर सकते हैं। इसके बाद बिग बॉस बारी-बारी से भी घरवालों को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और मोबाइल फोन देते हैं।

घरवाले राशन में दूध और अन्य कुछ चीजें न आने से परेशान थे और स्ट्रैटिजी बना रहे थे कि नॉन वेज वाले सिर्फ अंडों पर स्टिक रहें और पोहा वेज वालों के लिए छोड़ दें। पर तभी आधी रात को बिग बॉस एक चिट्ठी भिजवाते हैं और बताया जाता है कि किचन एरिया उन लोगों ने ढंग से देखा ही नहीं। सारा सामान वहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *