गौतमबुद्धनगर। आईपीएस रामबदन सिंह को नोएडा जोन का नया डीसीपी बनाया गया है। वह अब तक पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में तैनात थे। अभी तक आईपीएस विद्यासागर के रामपुर के एसपी बनने के बाद से एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा अतिरिक्त जिम्मेदारी निभा रहे थे।
सेन्ट्रल नोएडा जोन की जिम्मेदारी निभा चुके हैं रामबदन
इससे पहले रामबदन सेन्ट्रल नोएडा जोन में डीसीपी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके बाद वह सीपी मुख्यालय में अलग-अलग पद तैनात रहे हैं। अब उन्हें नोएडा जोन का डीसीपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रामबदन सिंह को यह जिम्मेदारी दी है।
नोएडा से पुराना नाता
पुलिस अधिकारी रामबदन सिंह का नोएडा से पुराना नाता रहा है। वह करीब 5 साल तक यहां पुलिस उपाधीक्षक के पद पर और लंबे समय तक उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा इकाई में तैनात रहे हैं। वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग में जाने जाते हैं। एसटीएफ में तैनाती के दौरान उन्होंने आरुषि कांड की भी जांच की थी।