सुलतानपुर। छेड़छाड़, एसिड अटैक की धमकी और घर में घुसकर हंगामा करने की शिकायत को लेकर पीड़िता के पिता से तहरीर बदलवाने वाले जिला कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पर जल्द ही गाज गिर सकती है। उनके खिलाफ पीड़िता के पिता के अलावा विभिन्न संगठनों के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। जांच पूरी होते ही उन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है।
गौरतलब है कि मद्रास गन हाउस संचालक के बेटे पर पिछले दिनों एक युवती से छेड़छाड़, एसिड अटैक की धमकी और घर में घुसकर हंगामा करने जैसे गंभीर आरोप लगे थे। पीड़िता के पिता शिकायत लेकर कोतवाली नगर पहुंचे तो आरोप है कि वहां पर शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा ने पीड़िता के पिता पर दबाव डालकर तहरीर बदलवा दी और हल्की धाराओं में केस दर्ज कर दिया। ऐसे में मजबूर पिता को शोहदों के डर से अपनी पत्नी और बेटी को घर से बाहर सुरक्षित स्थान पर भेजना पड़ा।
समाचार-पत्र अमर उजाला द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाने पर विभिन्न सामाजिक संगठन भी सक्रिय हुए। जिसके बाद पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाते हुए आरोपी चाचा व भतीजे को जेल भेज दिया। चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा से विवेचना भी छीन ली गई। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चौकी इंचार्ज पर लगे विभिन्न आरोपों की जांच सीओ सिटी को देकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। इस बारे में सीओ सिटी शिवम मिश्र ने बताया कि जांच पूरी होते ही वह अपनी रिपोर्ट एसपी को सौंप देंगे।
चौकी इंचार्ज से छिनी विवेचना
युवती के पिता ने शाहगंज चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा पर आरोपियों से मिलीभगत करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। युवती के पिता का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने आरोपियों के प्रभाव में आकर हल्की धाराओं में केस दर्ज कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सोमेन बर्मा ने चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा से केस की विवेचना हटा दी है। अब केस की विवेचना एसआई अंजू मिश्रा काे सौंपी गई है।
मुख्य आरोपी व उसका चाचा गिरफ्तार, कोर्ट में भीड़ ने की मुख्य आरोपी की पिटाई
नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती के पिता ने 15 जून को शहर के खैराबाद मोहल्ले के निवासी शेख मोहसिन व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप है कि वादी की पुत्री को साथ रहने के लिए आरोपी ने धमकी दी थी और साथ नहीं रहने पर तेजाब फेंकने के लिए धमकाया था। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण तूल पकड़ लिया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद समेत कई संगठनों की ओर से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ले में स्थित एक स्कूल के पास से मुख्य आरोपी शेख मोहसिन और उसके चाचा शेख अब्दुल कादिर उर्फ बाॅबी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट के साथ ही छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की धारा बढ़ा दी है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया। प्रभारी सीजेएम-एसीजेएम प्रथम मुक्ता त्यागी ने दोनों आरोपियों को तीन जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। इसी बीच कोर्ट पहुंचे कुछ लोगों ने मुख्य आरोपी शेख मोहसिन की पिटाई कर दी। पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया।
विवादों के लिए चर्चित हैं चौकी इंचार्ज
शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा की पहुंच काफी ऊपर तक बताई जाती है। यही वजह है कि तमाम विवादों के बावजूद वे हमेशा बच निकलते हैं। 2022 में उनके वलीपुर चौकी इंचार्ज रहते हुए चौकी से कुछ ही दूर पर दुर्गा पूजा में सांप्रदायिक विवाद हुआ था। किंतु उनका बाल बांका नहीं हुआ। फिर उन्हें शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज बनाया गया तो यहां चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर सरेआम विजय नारायण हत्याकांड हो गया। इसके बावजूद उन पर आंच नहीं आई। लेकिन अब तहरीर बदलवाने के मामले में उन्हें बचाना अफसरों के लिए भी मुश्किल लग रहा है।