police-arrests-4-accused-for-assaulting-and-making-video-viral-on-social-media

मारपीट कर सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। सोशल मीडिया पर एक कार चालक के साथ मारपीट की वायरल एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख पुलिस ने चार दबंग युवकों को गिरफ्तार किया है। वीडियो में कुछ युवक एक कार के चालक के साथ मारपीट कर गाली-गलौज करते हुए उसकी कार को क्षतिग्रस्त करते हुए दिखाई दिए थे। वायरल वीडियो गौर सिटी माल सेक्टर-4 की बतायी गई।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि ट्विटर के माध्यम से एक वीडियो मंगलवार को वायरल हुई, जिसमें 5-6 अज्ञात लड़के एक काले रंग की कार के चालक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं, और उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना बिसरख में तैनात उप निरीक्षक पूनम बघेल ने अज्ञात 5-6 युवकों के खिलाफ धारा 147, 323, 504 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज आरोपी विशन पुत्र दरियाव सिंह, मुकेश पुत्र लालाराम, राहुल पुत्र कुंवरपाल तथा विनीत पुत्र राधेश्याम सिंह को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *