गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा पुलिस को परीक्षा केंद्र और कॉलेजों के बाहर खड़े वाहनों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले गैंग को पकड़नें में कामयाबी मिली है। थाना नालेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये लॉयड तिराहे से चैकिंग के दौरान अर्टिगा गाड़ी ने आरोपियों को पकड़ा है।
दो शातिर चोर गिरफ्तार
परीक्षा केंद्र और कॉलेजों के बाहर खड़े वाहनों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले दो शातिर चोरों को थाना नालेज पार्क पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है। इनकी पहचान परमजीत और संजय के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों में संजय मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जोकि पहले भी जेल जा चुका है।
थाना नॉलेज पार्क:- गाड़ियों का शीशा तोडकर मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया गया। कब्जे से 43 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनियो के) व 04 लैपटॉप, एक गाड़ी अर्टिगा व अवैध हथियार बरामद।
उक्त संबंध में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा द्वारा दी गई बाइट। #uppolice https://t.co/KnNj0cxyZV pic.twitter.com/rIKScWIlbB— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 26, 2024
43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किए हैं। साथ ही एक गाड़ी अर्टिगा और एक तमंचें के साथ जिंदा कारतूस 315 बोर भी मिले हैं। जानकारी के मुताबिक, आरोपी अर्टिगा कार से पहले रेकी करते थे, फिर गाड़ियों का शीशा तोडकर गाड़ी में रखे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामानों को चोरी कर लेते है। साथ ही पकड़ा गया अभियुक्त संजय पहले भी कई बार जेल जा चुका है। बीते 19 जून को अज्ञात ने गलगोटिया कालेज व आईआईएमटी कॉलेज के बाहर खडी गाड़ियों से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।