Amethi: Brother fatally attacks his sister in a family dispute

Amethi: पारिवारिक विवाद में भाई ने किया अपनी बहन पर जानलेवा हमला

अमेठी। देर रात पारिवारिक विवाद में भाई ने अपनी बहन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।पत्नी को बीच सड़क खून से लतपथ तड़पता देख जीजा ने अपना आपा खो दिया और साले के सर को ईंटो से कूंच दिया। अमेठी कोतवाली परिसर एक छोर पर घंटो खूनी संघर्ष होता रहा लेकिन पुलिस मौके पर नही पहुँची। काफी देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस गम्भीर रूप से घायल युवक को लेकर अमेठी सीएचसी पहुँची जहाँ से उसकी स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल बहन का भी इलाज सीएचसी में चल रहा है। जिस समय घटना हुई उस समय मोहल्ले के लोग मौके पर मौजूद रहे लेकिन बीच बचाव करने का साहस न जुटा सके। घटना का रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली परिसर का है, जहाँ परिसर के एक छोर पर सुलभ शौचालय संचालित होता है। इस शौचालय को सूरज नाम का व्यक्ति संचालित करता है जो अपने पूरे परिवार के साथ शौचालय के ही एक आवास में रहता है। देर रात करीब 11 बजे सूरज की बेटी सीमा अपने पति शेरू के साथ घर पहुँची जहाँ किसी बात को लेकर सीमा का अपने भाई सनी से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सनी ने अपनी अपनी बहन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। भाई के हमले में सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई और बीच सड़क तड़पने लगी। पत्नी को खून से लतपथ तड़पता देख पति शेरू ने अपना आपा खो दिया और साले सनी को छत से किसी तरह घसीटता हुआ नीचे पहुँचा और बीच सड़क उसके सर को ईंटो से कूंच दिया। करीब एक घंटे तक बीच सड़क खूनी संघर्ष चलता रहा लेकिन घटनास्थल से चंद कदम दूर पुलिस मौके पर नही पहुँची। घटना के दौरान छोटी छोटी बच्चियां बीच बचाव करने की जद्दोजहद करती रही लेकिन कामयाब न सकी। काफी देर बाद थाने के तीन सिपाही मौके पर पहुँचे और सनी को लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहां से उसे प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया जबकि बहन का इलाज सीएचसी में चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

शराब के नशे में हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि जिस समय ये विवाद हुआ उस समय दोनों जीजा और साला शराब के नशे में धुत थे। आये दिन दोनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। कल देर भी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।

एसएचओ ने कहा

घटना को लेकर एसएचओ अमर सिंह ने कहा कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस परिवार के सभी सदस्य शराब पीने के आदी थे और आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *