Amethi Husband attacked wife with a knife and then committed suicide by hanging himself

Amethi: पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला फिर फांसी लगाकर की आत्महत्या

अमेठी। देर रात खाना खाने के विवाद में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पति ने गांव में ही मौजूद एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गम्भीर रूप से घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है। आज सुबह पति का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल ये पूरा मामला भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के बेचूगढ़ गांव का है जहाँ कल रात करीब आठ बजे खाना खाने को लेकर राधेश्याम का उसकी पत्नी अनीता से विवाद हो गया और दोनों में लड़ाई होने लगी। विवाद के पति बदलू ने अपना आपा खो दिया और पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पति घर से बाहर निकला और एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गंभीर रूप से घायल अनीता को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह उसका शव पेड़ से लटकता देख गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने परिजनों के साथ ही पुलिस को भी घटना कि जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *