गौतमबुद्ध नगर। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत पैदल मार्च करते हुए कानून-व्यवस्था का जायजा लिया और मॉल में एंट्री करने वालों की सघन जांच कराने का निर्देश सभी मॉल प्रबंधकों को भी दिए।
शनिवार को डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह द्वारा एसीपी-1 नोएडा प्रवीण कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत गार्डन गलेरिया मॉल, बोटेनिकल गार्डन, जीआईपी मॉल व आस-पास के अन्य क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा आस-पास यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये और नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये।
उनके द्वारा मॉल के अंदर सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अंदर आने वाले व्यक्ति की सघनता से चेकिंग की जाये और सभी सुरक्षा मानको का पूर्णतयः पालन किया जाये।