गुरुग्राम। पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा शीतला माता रोड़ के प्रकाश फार्म (वाटिका) में आयोजित एक सुरीली शाम-अमर सुरों के नाम कार्यक्रम में बीती रात जन सैलाब उमड़ पड़ा। जन सैलाब के बीच ही उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 में गुरुग्राम विधानसभा से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी। उनका यह स्पष्ट कर दिया कि वह शीघ्र ही होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों का जनसमर्थन जुटाने के लिए तैयार हैं। लोगों की अपार भीड़ की गीत संगीत में रुचि देख गायक कलाकारों ने भी एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।
पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल द्वारा शनिवार की सायं प्रकाश फार्म में आयोजित गीत-संगीत का यह कार्यक्रम गुरुग्राम में किसी राजनीतिक द्वारा आयोजित किया गया इस प्रकार का यह पहला प्रोगाम रहा। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले गायकों और श्रोतओं के बीच संगीत रस का ऐसा सामंजस्य कायम हुआ कि रंग जमता चला गया। गायकों को अपने गीतों का कार्यक्रम सायं सात बजे से दस बजे तक देना था,लेकिन लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट ने उन्हें अपना गायन रात साढ़े ग्यारह बजे तक जारी रखने के लिए उत्साहित बनाए रखा। श्रोताओं की रुचि देखकर मंच संचालन कर रहे, गायक प्रदीप पल्लवी ने कहा कि वे पहली बार गुरुग्राम में कार्यक्रम देने आए हैं और यहां के श्रोताओं का गीत-संगीत के प्रति जैसा आकर्षण एवं रुचि देखी ऐसी उन्हें कम ही देखने को मिलती है।
गीत-संगीत के इस कार्यक्रम के बीच अपने संक्षिप्त से संबोधन में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वे गुरुग्राम के लोगों से जुड़े रहते हैं। गुरुग्राम के लोगों ने सदा ही उनसे विशेष स्नेह रखा है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व लेज़र वैली ग्राउंड पर आयोजित अन्नकुट कार्यक्रम में भी शहर के लोगों ने जिस भारी संख्या में हिस्सा लिया वह इतिहास बन गया और आज के इस संगीत कार्यक्रम में भी उनकी अपेक्षा से दो-तीन गुणा अधिक महिला-पुरुष जुट गए, इससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके ये स्नेहपूर्ण संबंध हमेशा बने रहेंगे। उन्होंने प्रोग्राम में शामिल गायकों और उनकी प्रस्तुति की भी मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में दिग्गज गायकों मुकेश, लता मंगेश्कर, मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के गाये पुराने गीत गाने का आग्रह किया गया था और डाॅ. सुनीत शेखरी, कुमार गगन और सुमन अरोड़ा ने आयोजकों की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए अपने गायन के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। श्रोता गानों के तरानों पर इस कदर झूमते नज़र आए कि मानो समय उनके लिए थम सा गया हो।
गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष जे.एन. मंगला, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष डॉ. मंदीप किशोर गोयल, महिला शाखा अध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष विवेक गुप्ता, उद्योगपति दिनेश अग्रवाल के साथ-साथ अनुराधा शर्मा, हंसराज कसाना, वीरू सरपंच, विजय अग्रवाल, दया गुप्ता, रेखा भसीन, अंजलि राही, मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद सुनीता कटारिया, अजीत भारद्वाज, श्याम लाल, किरण पूनिया सहित शहर के तीन हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए।