Pahal Foundation

पहल संस्था द्वारा “एक पौधा, आपके बच्चों के भविष्य नाम” कार्यक्रम का आयोजन

गौतमबुद्ध नगर। प्रत्येक वर्ष की भांति, इस वर्ष भी गौतमबुद्धनगर में ग्यारह हजार पौधेरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर, पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सौजन्य से जनपद के मुख्यतः विभिन्न स्थानों पैरामाउंट गोल्फ, फॉरेस्ट सोसाइटी के पास, रॉयल नेस्ट सोसाइटी के पास, 16 एवेन्यू सोसाइटी के पास, 14 एवेन्यू सोसाइटी एवं जे.के.जी पाम कोर्ट सोसायटी के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अथिति भारतीय किसान यूनियन ‘भानू’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह एवं डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन.पी.सिंह के साथ में भारतीय किसान यूनियन ‘भानू’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) पूनम चौहान, गौतमबुद्ध नगर भाजपा की जिला अध्यक्ष रजनी तोमर, आरक्षण विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. राणा और ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अन्नत शर्मा शामिल हुए।

संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण देश ही नहीं दुनिया के लिए समस्या है। आज हम इस समस्या से परेशान हैं। ऐसे में आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे? अभी सांस लेना दूभर हो रहा है तो आगे क्या होगा? कैसे हम अपने बच्चों के लिए उनका कल हरा भरा बना सकते हैं। इसीलिए प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी पहल-संस्था देश के अनेकों शहरों में लगातार वृक्षारोपण अभियान चला रहा है।

संस्था के महामंत्री अतेंद्र चौहान ने बताया कि पौधे शहरों या शहरी इलाकों में लगाते हैं, इनमें से ज़्यादातर इलाकों में पेड़-पौधे नहीं होते। इसके अलावा, पेड़ लगाने से ये इलाके रहने लायक बन जाते हैं। साथ ही, इससे शहर का माहौल भी ज़्यादा सहने लायक हो जाता है। इसीलिए पहल-संस्था के द्वारा पेड़ अक्सर पार्क, बगीचे, सड़क के किनारे, सोसाइटी और घर के बगीचे में सुधार के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डी.के. सिंह, संस्था के महामंत्री अतेंद्र चौहान, ठाकुर बलबीर सिंह, ए.पी.एस शिशौदिया, ठाकुर किरण पाल सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, समीर खोसा, दीपक रॉय, राम मोहन सिंह रावल, जैनेंद्र सिंह सोलंकी, डा.अशोक सिंह, विकास सिंह, पंकज शिशौदिया, अंकुर तोमर, छीतर सिंह, रोहित सिंह, कुंवर आनंद, रत्नेश शुक्ला, राजेंद्र पंजियारा, श्रीमती पूजा चौहान, श्रीमती रश्मि माथुर, कु. वाणी चौहान, अनिरुद्ध चौहान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *