सुलतानपुर। शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के कायाकल्प के काम का शुभारंभ बुधवार को विधिवत पूजन के साथ किया गया। जन प्रतिनिधियों व विशिष्टजनों की मौजूदगी में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार वर्षों से जिले का केन्द्र बिन्दु रहा है और इस धरोहर की संरचना विभिन्न सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का सदैव गवाह भी बनता रहा है। जिले के जनमानस के हृदय की सुन्दर भावनायें हमेशा इस संरचना से जुड़ी रही हैं। इस कारण से लम्बे समय से इसके जीर्णोद्धार के लिये जनता की माँगों को लाल-डिग्गी वार्ड के सभासद दीप सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल के द्वारा समय समय पर विभिन्न सभाओं में बार-बार उठाई जाती रही हैं ।
पण्डित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के नवीनीकरण व जीर्णोद्धार के लिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमन्त्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग को एक करोड़ पचास लाख रुपये स्वीकृत करके आवंटित भी कर दिया गया है। जिससे यह सभागार आने वाले समय में नये चमक के साथ नये रंगरूप में नगर और लाल-डिग्गी वार्ड की शोभा को और अधिक बढ़ायेगा ।
गौरतलब है कि राष्ट्रकवि पंडित राम नरेश त्रिपाठी की स्मृति में 1983 में सभागार के निर्माण कार्य का शुभारंभ बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से कराया गया था जिसे तत्कालीन जिलाधिकारी ने 22 जुलाई 1989 को रख-रखाव एवं संचालन के लिए नगर पालिका को दे दिया था।
इसके जीर्णोद्धार का काम 1989 में कराया गया था। इसके बाद वर्ष 2013 में दोबारा कायाकल्प का काम कराया गया था। इसके बाद देखरेख के अभाव में सभागार की हालत काफी जर्जर हो चली थी। पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार के जीर्णोद्धार/नवीनीकरण का काम अब मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
बुधवार को जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ सभागार हॉल में पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ. आर. ए. वर्मा, अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह, सदर विधायक विनोद सिंह व सभासद डीप सिंह की मौजूदगी में विधिवत पूजन के साथ हुुआ।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि शासन से निर्माण लागत 1.58 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र सरोज ने किया। उन्होंने अतिथियों के प्रति आभार जताया। विकास के कार्य को लेकर लाल-डिग्गी वार्ड व नगर की जनता में खुशी की लहर है । साथ ही जनता ने अपने जनसेवक के प्रति आभार भी जताया है ।
इस मौके पर सरदार बलदेव सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन, डाॅ. सुधाकर सिंह, अमर बहादुर सिंह, चिकित्सा स्वशासी महाविद्यालय सुलतानपुर के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव, रमेश सिंह, सभासद दीप सिंह, मनीष जायसवाल, संजय कप्तान व विजय जायसवाल समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।