इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख में अष्टमी और नवमी तिथि की सही तारीख बताने जा रहे हैं ताकि आप विधिपूर्वक नवरात्रि का समापन कर सकें
वैदिक पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि (Navratri 2024) हर साल अश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। इस साल नवरात्रि 3 अक्टूबर दिन गुरुवार से शुरू हुई है जिसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। वहीं, मूर्ति का विसर्जन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। इस बार एक नवरात्र (Navratri 2024) बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख में अष्टमी और नवमी तिथि की सही तारीख बताने जा रहे हैं, ताकि आप विधिपूर्वक नवरात्रि का समापन कर सकें।
पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि (Navratri 2024) की अष्टमी तिथि की शुरूआत दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रही है जिसका समापन अगले दिन 11 अक्टूबर को 12 बजकर 6 मिनट पर होगी। इसके समापन के तुरंत बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 12 अक्टूबर सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर होगी। आपको बता दें कि उदयातिथि पड़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत 11 तारीख को ही रखा जाएगा।
अष्टमी और नवमी तिथि पूजा मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 11 अक्टूबर 2024 को पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट से लेकर 9 बजकर 14 मिनट तक है। 11 अक्टूबर को अमृत मुहूर्त सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है।