Gaur City 2 Bhandara

Gaur City 2: नवरात्र के अवसर पर युवाओं ने किया भण्डारे व प्रसाद वितरण का आयोजन

गौतमबुद्ध नगर। शारदीय नवरात्रि के अष्टमी व नवमी के अवसर पर शुक्रवार को Gaur City 2 के युवाओं द्वारा भंडारे व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

आयोजन मंडल के सदस्य नितिन पाण्डेय ने भंडारे का सफल आयोजन करने के लिए सभी आयोजकों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि “प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे प्रारम्भ कर दिया गया व प्रसाद में श्रद्धालुओं को फल वितरित किये गए। अष्टमी के चलते आज बहुत से लोग व्रत हैं व अन्न ग्रहण नहीं कर सकते, इसलिए हमने सर्वप्रथम फलों का वितरण किया। भण्डारे में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया है। हमारे मंडल द्वारा भण्डारे व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का यह प्रथम प्रयास है और आगे आने वाले समय में इसे और भी व्यापक रूप से आयोजित किया जायेगा।”

इस दौरान नरेंद्र सिंह, ऋषभ शर्मा, प्रियांशु शर्मा, नितिन पाण्डेय व सुमित आदि ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *